उत्तराखंड
चारधाम यात्रा : सभी धामों में हर रोज श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित
रात्रि 10 बजे से प्रातःकाल 4 बजे तक यात्रा पर रोक
नौगांव। चारधाम यात्रा कोविड के चलते 02 साल तक बाधित रहने से इस साल रिकार्ड श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। जिसको देखते राज्य सरकार द्वारा यात्रियों के ठहरने,पार्किंग, खाने, परिवहन और मन्दिर में दर्शन के लिए संख्या निर्धारित की है। तीर्थ यात्रियों के जान-माल के सुरक्षा को ध्यान रखते यात्रा मार्गों पर रात्रि 10 से प्रातःकाल 4 बजे तक आवाजाही बन्द रहेगी। साथ ही आने वाले यात्रियों को पर्यटन विभाग के पोर्टल पंजीकरण करना सुनिश्चित किया गया है।
चारों धामों के लिए हर रोज निर्धारित संख्या
- गंगोत्री – 7000
- यमुनोत्री – 4000
- केदारनाथ – 12000
- बदरीनाथ – 15000