बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क यमुनोत्री धाम
Yamunotri (Jan.15/2024) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर स्थापना से पूर्व सार्वजनिक जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाने के आह्वान के क्रम में यमनोत्री मंदिर परिसर और कालिंदी नदी में अजय रावत और अनुज के नेतृत्व में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर स्थापना से पूर्व सार्वजनिक जगहों को स्वच्छ रखने और स्वच्छता बनाने का संदेश देने के क्रम में बड़कोट भाजपा नेता अजय सिंह रावत के नेतृत्व में यमुनोत्री धाम में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों द्वारा कालिंदी(यमुना) नदी में फेंके गए कपड़ों,को इकठ्ठा कर उसमें आग लगा कर नदी को साफ किया गया। इस दौरान कई कुंतल कपड़ों को नदी से बाहर निकाल कर जलाया गया। अजय रावत ने धाम में पहुंचने वाले सभी लोगों से अपील करते हुए कहा की वे धाम में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें, यमुना नदी और पूरे पैदल रास्ते में प्लास्टिक और कूड़ा कचड़े की गंदगी जमा हो रखी है। जिससे प्लास्टिक और कूड़ा हवा चलने पर इधर-उधर बिखर बिखर रहा है।
वहीं दुसरी ओर नौगांव के समाजसेवी अनुज रावत (अन्ना प्रधान) द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रीतम पंवार के जन्मदिन से पूर्व संध्या पर दर्जनों लोगों के साथ यमुनोत्री धाम पहुंच कर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान का कार्य चलाया गया। जिसमें उनके द्वारा खाली प्लास्टिक बोतलें,फेंके हुए कपड़े, प्लास्टिक रैपर आदि को उठा कर धाम में स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छता का संदेश देने की कोशिश की गई।
इस अवसर पर वीरेंद्र चौहान, शानू सिंह रावत,सुखदेव रावत, अंकित रावत ,प्रदीप रावत ,संदीप रावत, आनंद परमार, वीरू रावत, बिपिन रावत, रोबिन सिंह, सुशील राणा, प्रमोद रावत, अभिषेक रावत, निखिल रावत ,हरीश रावत, विपिन रावत, अमित धीमान , दर्शन सिंह रावत, मुकेश रावत, प्रवेश रावत भीमा पाटिल रेड्डी,अंकित ,जिनी, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, मनीष रावत आदि मौजूद रहे।