
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर/मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर शहीद हुए आंदोलनकारीयो को नमन करने पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीद श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कहा की राज्य को बनाने के लिए हमारे उत्तराखंडी भाइयों ने अपनी शहादत दी है। इनकी शहाद्तो को भुलाया नही जा सकता। उत्तराखंड सरकार राज्य आंदोलकारियों के लिए योजना बना रही है उनके पेंशन में भी वृद्धि की जायेगी। हर वर्ष आज के दिन उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी की शहादत को याद किया जाता है। इस कार्यकर्म में मुजफ्फरनगर सांसद संजय बालियान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सहित कई नेतागण ने रामपुर तिराहे पर पहुंचकर शहीदों के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा की शहिदों के सपनों का उत्तराखण्ड बनाने के कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। सरकार अन्तिम छोड़ पर बैठे आदमी तक विकास की रफ़्तार पहुंचाने का कार्य बखूबी कर रहा है।



