पुरोला (uttarkashi) नगर में संचालित सीएससी सेंटर संचालकाें ने उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा को ज्ञापन देकर बताया कि, सरकारी साइड से जारी तहसील स्तर के प्रमाण पत्रों के प्रिंट आउट रेट बढ़ाए जाए, पूर्व में सरकार द्वारा करीब दस वर्ष पूर्व जारी रेट 30 रुपए प्रति प्रमाण पत्र पर अब सेंटर संचालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
पूर्व के रेटों को बढ़ा कर पचास रूपए प्रति प्रमाण पत्र जारी किया जाए, लिहाजा अब बिजली, कागज, स्याही कंप्यूटर उपकरण, दुकान किराया आदी के रेटो में काफी इजाफा हुआ है। पहले जारी किए गए रेट पर तहसील स्तर से जारी प्रमाण पत्र जैसे जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण, बिजली, पानी का बिल आदि प्रमाण पत्रों को 30 रूपये में जारी करना घाटे का सौदा बना हुआ है।
ज्ञापन देने वालों में अंकित पंवार, भुपाल गुसाईं, दर्पण चौहान, हिमांशु बलोनी, मोहित कैडा, सुशील, सुभाष, संदीप, प्रदीप आदि मौजूद रहे।