BBC ख़बर न्यूज़ नेटवर्क
कोरूवा /चकराता (30 Decembar 2025 ) कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कोरूवा का एक दिवसीय एल्युमिनियम मिट एवं वार्षिक उत्सव, ढोल दमाव की थाप और रणसिंगा की गूंज के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पौराणिक नृत्यों के साथ बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया।कार्यक्रम में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की पेंटिंग,पाक कला, संगीत विधा आदि के स्टाल भी लगाए,इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिक डॉ उर्मिला धीमान ने अतिथियों एव अभिभावकों के सामने बच्चों व प्रतिष्ठान की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की ,साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उपराज्य परियोजना अधिकारी प्रद्युमन रावत ,वित्त एवं लेखा अधिकारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्राओं में आत्मविश्वास और प्रतिनिधित्व की भावना के साथ ही सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा मिलता है! ऐसे कार्यक्रमों को समय समय पर आयोजित करने की आवश्यकता है! इस आयोजन में पूर्व छात्राओं ने भी शिरकत की!


कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कोरवा में एक दिवसीय एल्युमिनियम मिट एवं वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस मौक़े पर छात्राओं ने विद्यालय परिसर में पहुंचे मुख्य अतिथियों का ढोल,दमाव और रणसिंगा के साथ ज़ोरदार स्वागत कर विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथियों को पेंटिंग,चित्रकला,आलेख, संगीत,पाक विधा, आदि के स्टॉल का अवलोकन भी करवाया इसी दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को सम्मानित किया गया साथ ही पूर्व छात्राओं को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । विद्यालय की छात्राओं ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए सबका मन मोह लिया छात्राओं ने पौराणिक नृत्यों के साथ ही ढोल दमाव और रणसिंगा बजाकर खूब ठुमके लगा कर खूब वाहवाही बटोरी इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उपराज्य परियोजना अधिकारी प्रद्युमन रावत ने अपने संबोधन में कहा कि आवासीय विद्यालय की छात्राओं की प्रसूति काबिले तारीफ़ है ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व क्षमता का विकास बढ़ता है साथ ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन भी होता है वहीं SMR जनजाति पीजी कॉलेज सहिया के चेयरमैन अनिल तोमर ने कहा कि बालिकाओं की प्रतिभा देख कर लग रहा है कि अब बेटियां अपने समाज में सामाजिक परिवर्तन लाने और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। वहीं
शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक हरिपुर कालसी से सरदार सिंह चौहान मुख्य वक्ता फाइनेंस लिटरेसी ने बालिकाओं को बताया की आज का युवा सोशल नेटवर्किंग साइड पर बहुत समय व्यक्त करते है लेकिन आज सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर साइबर क्राइम बहुत ज़्यादा बढ़ गया है इससे सचेत होने की ज़रूरत है ।
इस दौरान कई अन्य वक्ताओं ने भी छात्राओं को संबोधित किया इस अवसर पर जगदीश सिंह सजवान प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कोरूवा, रूप सिंह तहसीलदार चकराता,प्रवीण जग्गी प्रवक्ता जीआईसी कांडोई
विनोद कुमार कनेरा प्रवक्ता /मंच संचालक जीआईसी सवाड़ा रिंकू भारती असिस्टेंट प्रोफेसर पीजी कॉलेज सहिया,
प्रदीप कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर पीजी कॉलेज सहिया। पीटीए अध्यक्ष श्री चंद तोमर। डीएस तोमर डिप्टी एसपी सेवानिवृत्त।द्वार सिंह तोमर ग्राम कोरुबा।विनीता तोमर ग्राम प्रधान कोरुबा क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम कोरुबा आदि उपस्थित रहे!


