BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क पुरोला Breaking News–
Purola Uttarkashi (Sep 06/24) पुरोला विकासखण्ड के हुडोली के नजदीक ठडुंग गांव में कमल नदी में एक लावारिश शव मिलने से छेत्र में सनसनी फ़ैल गई ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलीस को दी पुलीस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोटमार्टम की तैयारी में जुट गए हैं। थाना अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया की युवक की पहचान डामटा निवासी बताया जा रहा है। युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
प्रखंड के ठडुंग गांव के कमल नदी तट पर डामटा निवासी सुख चैन डोगरा पुत्र भगत राम डोगरा उम्र 50 वर्ष का शव लावारिश हालत में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलीस ने मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में ले लिया है और पंचनाम करने की तैयारी में जुटी है।
थाना अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया की घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी दी गई है उनके आने के बाद शव को पीएम के लिए भेजा जायेगा। युवक हुड़ोली बजार में एक मेडिकल स्टोर चलाता था और कल ही वह घर से हुडोली आया था।