Mori (उत्तरकाशी)मोरी विकासखंड के सांद्रा में नए साल का जस्न मनाने गए बड़कोट क्षेत्र के युवकों का एक दल को जस्न की जगह मातम में बदल गया, जब दल का एक सदस्य टौंस नदी में गिर गया था। देहरादून से पहुंचे गोताखोरों की टीम ने युवक का शव सोमवार सुबह को नदी से बरामद कर दिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु नौगांव भेज दिया है।
31दिसंबर शनिवार शाम को बड़कोट से नए साल का जस्न मनाने के लिए 8 युवकों का एक दल मोरी ब्लाक के सांद्रा पहुंचे थे वे सभी वहां वन विभाग के विश्राम गृह में रूके थे। देर रात्रि दो युवक सांद्रा के पास टौंस नदी की ओर खाई में गिर गए जिसमे एक युवक महादेव सिंह पहाड़ी पर अटक गया दूसरा त्रिखली बंदरकोट, बड़कोट निवासी चैन सिंह पहाड़ी से गिर कर टौंस नदी में डूब गया था। मौके पर पहुंची मोरी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी युवक का कही पता नही चला बाद में देहरादून से गोताखोरों की टीम बुलाई गई थी। गोताखोरों की सात सदस्यीय टीम ने सोमवार को युवक चैन सिंह का शव बरामद कर दिया है।
थानाध्यक्ष मोहन सिंह कठैत ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सीएचसी नौगांव भेज दिया गया है। उन्होने बताया कि घायल युवक महादेव को पीएचसी मोरी के चिकित्सकों ने देहरादून रेफर कर दिया है।