
BBC ख़बर नेटवर्क , ब्यूरो रिपोर्ट
आराकोट,मोरी विकास खंड के बंगाण छेत्र के डगोली में देर रात्रि हुई भारी बारिश के चलते कई आवासीय भवनों में भू धसाव के चलते मलवा भर गया वहीं, कई घर खतरे की जद में है। मूसलाधार बारिश से कई सेब के बागों में फलों से लदे पेड़ भी उखड़ कर नष्ट होने की भी सूचना आ रही हैं।

आराकोट बंगाण छेत्र के डगोली, खेड़ा ,बामचा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है देर रात्रि हुई मूसलाधार बारिश से यहां तोताराम नौटियाल, मोहन प्रसाद, प्रेमचंद, रवीन्द्र नौटियाल आदि के घरों में मलवा घुसने और सेब के बगीचे में फलों से से लदे पेड़ उखड़ने की सूचना मिल रही है।