BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola,Uttarkashi (Sep 19/24) पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 26 सितंबर को प्रत्येक जनपद मुख्यालयों में कर्मचारियों का आक्रोश रैली आयोजित रहेगी। जिसके लिए “पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रिय आंदोलन उत्तराखंड” के बैनर तले राज्य के सभी ब्लॉक मुख्यालयों मे ब्लॉक कार्यकारणी के साथ जनजागरण अभियान तेज़ कर दीया है। संगठन के प्रांतीय महामंत्री इंo मुकेश रतूड़ी ने प्रेस रिलीज़ जारी कर उक्त जानकारी मिडिया के साथ साझा की है।
देश में लंबे समय से विभिन्न कर्मचारी संगठन पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लगातार आंदोलनरत है । इसी क्रम में “पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रिय आंदोलन उत्तराखंड” संगठन के प्रांतीय महामंत्री इंo मुकेश रतूड़ी ने प्रेस रिलीज़ जारी कर प्रदेश, जिला व ब्लाक कार्यकारिणीयों के पदाधिकारियों व सदस्यों को 26 सितंबर को प्रत्येक जिला मुख्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन व आक्रोश रैली करने का आह्वान किया है। प्रांतीय महामंत्री रतूड़ी ने कहा है कि जब तक उनकी एक सूत्रीय मांग पूरी नहीं हो जाती है। उनका आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं नमोपीएस गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष डॉक्टर श्याम सिंह चौहान ने बताया कि काफ़ी लंबे समय से कर्मचारी अपने हितों के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं और सरकार उनके अधिकारों को अनदेखा कर रही है। समय आने पर संगठन कलम बंद आंदोलन करने को मजबूर हो जायेगा।