
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क Breaking News
Dehradun/Purola (18 DEC 23) उत्तराखण्ड सरकार की महत्वाकांक्षी “देवभूमि उद्यमिता योजना” के सफल क्रियान्वयन हेतु, प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद, गुजरात के संयुक्त तत्वावधान मे 21 और 22 दिसम्बर 2023 को महाविद्यालय पुरोला में दो दिवसीय बूट कैम्प के आयोजन के साथ ही साथ “देवभूमि उद्यमिता केंद्र” की स्थापना की जाएगी।
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद, गुजरात से फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करके लौटे योजना के नोडल डॉ विनय नौटियाल ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों और स्थानीय युवाओं को उद्यमिता और नवाचार के प्रति जागरूक करना और बूट कैंप के दौरान क्षेत्र में उद्यमिता की संभावनाओं को तलाशने, उद्यामियों का हर सम्भव सहयोग करने, उद्यमिता का माहौल तैयार कर उद्यम स्थापित करने की योजना के अहम पहलुओं पर गहनता के साथ विचार विमर्श किया जाएगा।देवभूमि उद्यमिता केंद्र की स्थापना से क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने के दौरान आने वाली चुनौतियो, उद्यमिता में विज्ञान एवं तकनीकी की भूमिका, स्टार्ट अप इकोसिस्टम की उपयोगिता, गुणवता में निखार, फंडिंग, इन्क्यूबेटर की सुबिधा प्रदान की जाएगी।
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से उत्तराखंड के समस्त राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को उद्यमशील बनाने हेतु 40 बूट कैम्प, १२ दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। प्रत्येक बूट कैंप में लगभग 250 युवाओं को पंजीकृत कर, जागरूक एवं प्रशिक्षित करने की योजना है। इसके लिए महाविद्यालय स्तर पर देवभूमि उद्यमिता पोर्टल के डेशबोर्ड पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इस योजना के तहत महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के साथ-साथ अन्य स्थानीय युवाओं को भी सहयोग प्रदान किया जाएगा। उत्कृष्ठ एवं कारगर व्यावसायिक प्रस्तावों को चयनित कर जनवरी माह में प्रस्तावित राज्यस्तरीय मेगा स्टार्ट अप कार्यक्रम में प्रस्तुत जाएगा।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए के तिवारी सहित महाविद्याल प्रशासन ने क्षेत्र में उद्यमिता की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए महाविद्यालय में बूट कैम्प के आयोजन और देवभूमि उद्यमिता केंद्र की स्थापना पर खुशी व्यक्त की
rovins772@gmail.com