डीएम और एसपी ने किया मतदान स्थल और शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण
DM and SP did surprise inspection of polling places and liquor shops
पुरोला। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने मतदान को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न मतदान केन्द्रों एवं शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
सोमवार को डीएम एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसुंगा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय डुण्डा बाजार व राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज डुण्डा का स्थलीय निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को विद्यालयों में साफ-सफाई कर व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अंग्रेजी शराब की दुकान मैन मार्केट, डुण्डा निरीक्षण कर शराब की दुकानों के मालिकों को मतदान तक किसी प्रत्याशी को शराब का विक्रय किसी प्रत्याशी या राजनैतिक पार्टी प्रतिनिधि को पर्ची पर शराब न दी जाए।