मोरी (uttarkashi)आराकोट छेत्र में आपदा से हुए नुकसान और सेब कास्तकारों की समस्या जानने पहुंचे जिला अधिकारी अभिषेक रुहेला व विधायक दुर्गेश्वर लाल ने आपदा पीड़ितों का दर्द जाना और बागवानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द सड़कों को सुधारा जायेगा। जिससे सेब नियत समय पर मंडियों में पहुंच सके।
अपने दो दिवसीय दौरे पर रवाई घाटी के पुरोला, मोरी विकास खंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और विधायक दुर्गेश्वर लाल ने आज आराकोट, चिवा,बरनाली, मोल्डी, माकुडी, किराणु, मौडा आदी क्षेत्रों का दौरा किया।
स्थानीय लोगों ने डीएम को बताया कि अब उनकी सेब की फसल निकलने वाली है और आए दिन मोल्डी और किराणु में भू धसाव लगातार होता जा रहा है। जिस वजह से सर के बंद हो जा रही है और आवाजाही रुक जा रही है जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को मोल्डी और किराणु में ट्रॉली लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि अन्य क्षेत्रों में बंद पड़ी लिंक रोड़ों को भी तुरंत खोला जाए। साथ ही सिंचाई विभाग द्वारा जागटा व मोल्डी में करवाए जा रहे सुरक्षात्मक कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी विभाग को दिए। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने क्षेत्रीय लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है ।और हर संभव प्रयास करने की कोशिश की जा रही है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा, मनमोहन चौहान, एडवोकेट अजीत रावत,विजयपाल, उदय प्रताप, रोशन रावत, जगदीश, विनोद आदि मौजूद रहे।