
बीबीसी ख़बर न्यूज नेटवर्क
Dehradun (29 October)देहरादून में अयोजित चौथे अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव में बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गणेश प्रसाद रतूड़ी को छटवें हिमालयन शिक्षक शिखर सम्मेलन एवं सम्मान का “टिचर ऑफ द ईयर 2023” से नवाजा गया। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन व छात्रों के बीच उत्साह का माहौल है।वहीं स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भी डॉक्टर रतूड़ी को सम्मान मिलने पर बधाई दी ।
देहरादून में अयोजित चौथे अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव में बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गणेश प्रसाद रतूड़ी को आईएएस आनंद वर्धन अतिरिक्त मुख्य सचिव,उत्तराखंड सरकार द्वारा “टिचर ऑफ द ईयर 2023” से सम्मानित किया यह सम्मान उनके द्वारा किए गए अध्यापन कार्य को कुशलता पूर्वक करने के लिए दीया गया।
डॉक्टर रतूड़ी को यह सम्मान मिलने पर कॉलेज प्रशासन व छात्रों के बीच खुशी का माहौल है वहीं क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान, समाजसेवी लोकेश उनियाल, ब्लॉक प्रमुख रीता पवार, कॉलेज के प्राचार्या डॉ एके तिवाड़ी, डॉक्टर जमुना प्रसाद रतूड़ी,डॉक्टर कृष्णदेव,डॉक्टर विशंभर जोशी, डॉक्टर तबस्सुम जहां ,डॉक्टर गौहर फातिमा ,जगन्नाथ असवाल, आदी लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए डॉक्टर रतूड़ी को बधाइयां दी।