वीडियो देखने के लिए लाल बटन दबाएं,🖕
BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola/uttarkashi (May 23/24)नगर पंचायत पुरोला के वार्ड नंबर चार में नगर पंचायत कॉपम्लेक्स की दुकानों में पानी घुस गया जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया अतिवृष्टि से दुकानों में पानी घुसने से हजारों रूपए का नुकसान दुकानदारों को उठाना पड़ा है। व्यापारियों ने नगर पंचायत और प्रशासन से छती पूर्ति करने की मांग की है ।
वार्ड नंबर चार के नगर पंचायत कॉप्लेक्स में मोरी रोड से बहुत मात्रा में दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों को हजारों रूपए का नुकसान उठाना पड़ा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान समाज सेवी लोकेश उनियाल, व्यापार मंडल की प्रदेश महामंत्री उपेंद्र असवाल, प्रकाश कुमार आदी लोगों ने नगर पंचायत से इन दुकानदारों के छः माह का किराया माफ करने की मांग की ।