
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क Breaking News
Uttarkashi (13Dec 23) उत्तरकाशी जनपद के ग्राम कुमराडा व थौला के पास एक डम्फर वाहन संख्या- UA-07Y-0121 के दुर्घटना ग्रस्त हुआ है जिसमें केवल चालक ही सवार था। जो डम्फर के नीचे फसा हुआ हैं। चालक घायल बताया जा रहा हैं। पुलिस व 108 वाहन घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है । चालक को डम्फर के निचे से निकालने हेतु क्रेन की व्यवस्था की जा रही है।
