
BBC ख़बर, Breaking News:
पुरोला/बडकोट, उत्तरकाशी जनपद के यमुनाघाटी के पुरोला, बड़कोट, नौगांव आदि जगहों पर आज सुबह तड़के क़रीब 3:49 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटका इतना तीव्र था की कई लोग गहरी नींद से जाग उठे। हालांकि अभी तक इस भूकंप में किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है।