BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क
रिर्पोट : महिदेव असवाल
पुरोला(uttarkashi) उत्तराखंड इंजीनियर संघ उत्तरकाशी इकाई द्वारा,पुरोला लोक निर्माण विभाग कर्यालय परिसर में अयोजित अभियंता दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया, संघ के जिला अध्यक्ष सुभाष नौटियाल ने आगंतुकों का स्वागत कर पुष्प गुच्छा भेंट कर आधुनिक भारत के महान अभियंता डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित किया ।
आधुनिक भारत के महान इंजीनियर डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जयंती पर आयोजित “अभियन्ता दिवस” के अवसर पर जनपद से एकत्र हुए अभियंताओं ने पुष्प अर्पित कर डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए देश में चल रहे आधुनिक निर्माण कार्यों में अपनी भूमिका को ईमानदारी से निभाने और राष्ट्र निर्माण में अपनी योग्यता का महत्वपूर्ण योगदान देने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा ब्लॉक सिस्टम यानी अतिप्रवाह की स्थिति में बंद होने वाले स्वचालित दरवाजे का आविष्कार करने का श्रेय दिया जाता है और जाना जाता है। वह मैसूर में कृष्ण राजा सागर बांध के निर्माण के लिए जिम्मेदार मुख्य अभियंता और साथ ही हैदराबाद शहर के लिए बाढ़ सुरक्षा प्रणाली के मुख्य डिजाइनर थे, साथ ही उनकी आधुनिक राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान एवं भूमिका रही है जिसके लिए 1955 में भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से उन्हें विभूषित किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड इंजीनियर संघ के सचिव मनीष चौहान, जिला सचिव सतपाल,रोशन वर्मा, रोशन टम्टा, दिनेश असवाल,मधुसूदन नौटियाल ,अंकुर पाल ,किशोर ,राजेश चौहान ,राजेंद्र राणा, प्रदीप रावत, प्रदीप नैथानी ,कुलदीप बिजलवान, अंकित राणा, दिनेश नौटियाल, जितेंद्र आदि अभियंता मौजूद रहे।