रिर्पोट: महिदेव असवाल, पुरोला
पुरोला (uttarkashi)बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में “मेरी माटी मेरा देश अभियान” के तहत आज राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रोवर्स रेंजर्स के छात्र-छात्राओं तथा महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा एक अमृत वाटिका की स्थापना की गई साथ ही पंचप्राण शपथ के साथ मेरी माटी मेरा देश अभियान प्रारंभ किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एके तिवारी ने सभी छात्र छात्राओं को आजादी के इस अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए अपनी संस्कृति पर गर्व करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ गणेश प्रसाद ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रत्येक छात्र से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान करते हुए बताया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने की भावना पर बल दिया।
इस अवसर पर डॉक्टर विशंभर जोशी, कृष्ण देव रतूडी, यमुना प्रसाद रतूड़ी भूपाल सिंह कार्की, डॉक्टर तबस्सुम जहां, कार्यक्रम अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे।