उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा उत्तम स्वास्थ्य सेवा, सरकार कटिबद्ध–स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह

30 करोड़ से अधिक धनराशी से होगा पुरोला उपजिला चिकित्सालय का निर्माण

Uttarkashi, उत्तरकाशी पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बुधवार को जिला मुख्यालय में 269.26 लाख से नव निर्मित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय एवं 85 लाख की लागत से स्थापित कार्डियक यूनिट का लोकार्पण किया। उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा,विद्यालय शिक्षा,संस्कृत शिक्षा,सहकारिता,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सीएमओ कार्यालय एवं कार्डियक केयर यूनिट की सौगात दी।

स्वास्थ्य मंत्री ने जनपद को दी सौगात

 

कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोविडकाल के बाद अभूतपूर्व कार्य हुए है। स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया। उत्तरकाशी में कार्डियक यूनिट स्थापित होने से ह्रदय रोग से सम्बंधित मरीजों का ईलाज यहीं हो सकेगा। जिला चिकित्सालय में ह्रदय रोग वार्ड सहित 50 बैड का अस्पताल बनाए जाने हेतु 25 करोड़ से अधिक की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी के उच्चीकरण के कार्य 15 करोड़ की धनराशि से किए जाएंगेइसके अतिरिक्त 30 करोड़ से अधिक की धनराशि से उप जिला अस्पताल पुरोला का निर्माण किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भटवाड़ी में अस्पताल बनाया जा रहा है इस हेतु भूमि का चयन कर प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में अस्पताल बनाएं जाने हेतु जिलाधिकारी को भूमि का चयन करने के निर्देश दिए गए है।

सरकार की उपलब्धियों को रखा जनता के सामने

स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि जिला अस्पताल एवं सीएचसी,पीएचसी में डॉक्टरों को रहने के लिए आवास बनाएं जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग में जिनके भी प्रमोशन रुके हुए है,उन सभी के प्रमोशन करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने एवं डॉक्टर्स एवं कर्मियों की कमी को दूर किया जा रहा है इस हेतु प्रदेश में 350 डॉक्टर,2800 नर्स 834 एएनएम,1400 सीएचओ,350 टेक्नीशियन और दो हजार वार्डबॉय की नियुक्ति की जा रही है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपये तक निःशुल्क ईलाज किया जा रहा है। अब आयुष्मान कार्ड के तहत किडनी रोग ग्रस्त मरीज का किडनी ट्रांसप्लांट का उपचार भी कार्ड के माध्यम से कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त 278 जांचे निःशुल्क की गई है। गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल लाने एवं ले जाने इजा बोई योजना के तहत 2400 रुपए दिए जा रहें है। साथ ही ऐसे मरीज जिनका डायलिसिस चल रहा है उनको भी घर से अस्पताल तक निःशुल्क लाने का प्रावधान किया गया है। मोतिया बिंद का निःशुल्क ईलाज किया जा रहा है। इंसुलिन के इंजेक्शन औऱ सांप व कुत्ते के काटने पर लगने वाले इंजेक्शन को फ्री किया गया है। 450 से अधिक दवाइयों को भी फ्री किया गया है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहाड़ की भौगोलिक स्तिथि को देखते हुए प्रत्येक ग्राम सभा में स्थानीय विधायक एवं जिलाधिकारी की मौजूदगी में हर छह माह के भीतर स्वास्थ्य चौपाल लगाई जाएगी। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा गांव के सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य चेकअप किया जाएगा।

गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि सरकार निरन्तर दूर दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने का प्रयास कर रही है। जनपद में कार्डियक यूनिट स्थापित होने से यहां के लोगों को लाभ मिलेगा। जिला अस्पताल में डॉक्टर की कमियों को पूरा किया गया है। वर्तमान में जिला अस्पताल में दो महिला रोग विशेषज्ञ, दो सर्जन, तीन फिजिशियन डॉक्टर की तैनाती की गई है। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत भटवाड़ी में 50 बैड का अस्पताल की स्वीकृति मिल गई है। साथ ही धोंतत्री पीएचसी को सीएचसी में उच्चीकरण की कार्यवाही भी गतिमान है।

  इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला,एसपी अपर्ण यदुवंशी, सीएमओ डॉ रमेशचंद्र सिंह पंवार,सीएमएस डॉ बीएस रावत, जिलाध्यक्ष बीजेपी सतेंद्र सिंह राणा, ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत,डुंडा शैलेन्द्र कोहली,अध्यक्ष कॉपरेटिव बैंक विक्रम रावत, मुरारी लाल भट्ट,पूर्व जिलाध्यक्ष बीजेपी रमेश चौहान,पूर्व चारधाम यात्रा उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल,हरीश डंगवाल,सते सिंह राणा,राजीव बहुगुणा सहित अन्य जनप्रतिधिगण एवं डॉक्टर्स उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!