Naugaon (उत्तरकाशी)। नगर पंचायत के वार्ड–5 (नौगांव गांव) में आयोजित 07 दिवसीय पांडव नृत्य का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ समापन हो गया। आखरी दिन पांडवों के पश्वाओं ने देवनृत्य कर ध्याणियों और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।नगर पंचायत नौगांव के वार्ड–5 (नौगांव गांव) में 16 नवंबर से पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा था। जिसका आज विधिवत समापन हो गया है। आज अंतिम दिन सुबह 11 बजे पांडव चौक में पुजारियों ने पांडवों की पूजा की। करीब पांच घंटे तक पूजा-अर्चना और ढोल /दमाऊं की थाप पर देवनृत्य का आयोजन हुआ। इस दौरान पांडवों के पश्वा अवतरित हुए और ध्याणियों तथा श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।