BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क पुरोला Breaking News
Mori, Uttarkashi (Sep 08/24) गोविंद वन्य जीव पशु विहार इलाके में मोरी विकास खंड के सुनकुण्डी गांव की पचास वर्षीय कौरी देवी पत्नी सूरत सिंह गांव से लगे खेतों में काम कर रही थी कि सुबह 11 बजे के आसपास अचानक उनके उपर भालू ने हमला कर दीया, जिसमें महिला गंभीर रुप से घायल हो गईं।
महिला के द्वारा मदद के लिए चिलाने पर आसपास काम कर रहे लोगों ने हल्ला मचाया, तबतक भालू ने महिला के शरीर पर गहरे घाव कर दिए थे। घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दीया गया है।