
BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क देहरादून
Dehradun/Purola (Aug 17/24/) मोरी राजकीय महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए शासन स्तर से 5 करोड़ 12 लाख 12 हज़ार रूपये की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। उप सचिव वेयोमकेश दूबे ने पत्र जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी ,वहीं कॉलेज भवन निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने सीएम धामी और विधायक दुर्गेश्वर लाल का आभार जताया।
मोरी राजकीय महाविद्यालय अपने भवन की लंबे समय से बाट जोह रहा था। जो क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल के प्रयासों से पुरा हो गया। उप सचिव वेयोमकेश दूबे ने पत्र जारी कर बताया की कॉलेज भवन निर्माण के लिए शासन स्तर से 5 करोड़ 12 लाख 12 हज़ार रूपये की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। जिसके सापेक्ष निर्माण के लिए 40 प्रतिशत प्रथम किस्त 2 करोड़ 4 लाख 84 हज़ार रूपये की धनराशी अवमुक्त भी कर दी गई है। भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद ब्लॉक प्रमुख मोरी बच्चन पंवार, प्रधान संगठन, राज्य आंदोलनकारी संगठन, सहित सभी राजनैतिक गैर राजनैतिक संगठनो ने सीएम धामी,विधायक दुर्गेश्वर लाल, और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह का आभार जताया।