पुरोला ( uttarkashi) पुरोला विकासखण्ड के रेवड़ी गांव में एक ढाई मंजिले आवासीय भवन में आग लग गई जिसे गांव वालों ने समय रहते बुझा दिया। जिला पंचायत सदस्य सरोज रावत ने बताया कि गांव वालों की सूझबूझ से आसपास के मकानों में आग फैलने से पहले ही बुझा दिया आशंका जताई जा रही है कि बिजली का शॉर्ट सर्किट से आगजनी होने की संभावना ज्यादा है।
इस आवासीय भवन में युद्धवीर सिंह,नीलकंठ सिंह पुत्र सूरत सिंह ,लोकेंद्र सिंह पुत्र नीलकंठ रहते हैं।