मोरी (uttarkashi)मोरी विकास खंड के ग्राम नूराणू मे तीन आवासीय भवनों में आग लग गई, देर रात हुए अग्निकांड में तीन मकान जलने की ख़बर सामने आ रही है। नायब तहसीलदार जिनेंद्र सिंह रावत ने बताया की राजस्व प्रशासन और बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गई है।
देर रात नूराणू गांव में हुए अग्निकांड में तीन आवासीय भवनों में अचानक आग लग गई गहरी नींद में सो रहे ग्रामीणों की आंख खुली तो जलते घरों को देख गांव में चीख पुकार मची जिसके बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे, इस अग्निकांड में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
इनके मकान जलकर राख हुए
दुर्बी सिंह पुत्र प्रबल सिंह
राजेश पुत्र दूर्बी सिंह
गणेश पुत्र दुर्बी सिंह