पुरोला (uttarkashi) पुरोला के सौंदाड़ी में देर रात दो छानियों आग लग गई ग्रामीणों ने आग पर काबू पाकर छानियों के अंदर बंधे पशुओं को बाहर निकाल कर पशु हानी होने से बचा लिया गया।
देर रात लगभग बारह बजे सौंदाड़ी गांव के लाल माटी तोक में प्यार दास की दो छानियों में आचनक आग धधक उठी जिसे पास के स्विल गांव के लोगों ने देखा इसकी सूचना स्विल गांव के लोगों ने प्यार दास को फोन कर दी जिस पर सौंदाड़ी के ग्रामीणों ने बिना देर किए छानियों में खूंटे से बंधे पशुओं को बाहर निकाला जिससे कोई भी पशु हानी होने से बचा लिया गया। ग्रामीणों की आशंका है कि किसी असामाजिक तत्वों ने छानियों में आग लगाई है।