उत्तराखंडखेलपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिक

विद्यालय भवन की मरम्मत के लिए दिए पांच लाख रुपए, बच्चों के बीच मनाया 37 वां जन्मदिन

पुरोला/ नौगांव (uttarkashi) दौलत राम रवाल्टा राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कॉलेज के मरमत कार्य हेतू विधायक निधि से पांच लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की।वहीं बच्चों के बिच अपना जन्म दिवस भी मनाया।

जीआईसी नौगांव में छात्रों को संबोधित करते विधायक दुर्गेश्वर लाल व छात्रों के बीच अपना 37 वां जन्मदिवस मानते हुए

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे दुर्गेश्वर लाल ने दौलत राम रवाल्टा राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव में बच्चों के बिच अपना 37वां जन्म दिवस मनाते हुए विद्यालय भवन के मरम्मत कार्य हेतु ₹5,00,000 अपनी विधायक निधि से स्वीकृत करते हुए कहा कि। छात्र इस देश की पूंजी है। और आने वाले नए भारत का भविष्य भी है। छात्रों को लग्न और मेहनत से अपना पठन-पाठन का कार्य पूर्ण करना चाहिए।

विद्यालय भवन की मरम्मत के लिए विधायक निधि से जारी किए ₹500000

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अजीत भण्डारी प्रधानाचार्य जगदीश सजवाण ,अवतार सिंह चौहान , गोपाल राणा , प्रमोद रावत , बसुदेव रावत जयदेव रावत , रीना रावत , वन्दना पंवार , मीना रावत, सुदेश, लोकेश उनियाल,जगदीश, अजीतपाल, संदीप असवाल, नरेश आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!