देखें वीडियो 🖕
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क Breaking News
Purola(26 october) पुरोला टौंस वन प्रभाग के हुड़ोली बीट के जंगलों में आग धधक रही है। आग इतनी प्रचंड है की कभी भी रिहायशी इलाकों में पहुंच सकती है। लेकिन आग बुझाने न कोई वन कर्मी और न ही अधिकारी मौके पर नज़र आ रहे हैं।
हुडोली के जंगलों आज शाम से धधक रहे हैं। विभागिय अधिकारी और कर्मचारीयों की संवेदनशीलता का आलम ये है की देहरादून–पुरोला राज्य मार्ग पर नीचे और ऊपर जंगलों में दोनों तरफ आग लगी है। लेकिन इसे बुझाने की जहमत तो दूर सुध लेने वाला भी कोई नहीं। ये आग इतनी भयंकर रूप में प्रचंड हो रखी है की कभी भी हुडोली बाजार से सटे आवास, इंटर कॉलेज व गौशालाओ सहित इस आग की चपेट में आ सकते हैं।