बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क
रिर्पोट : महिदेव असवाल, पुरोला
पुरोला(uttarkashi) पुरोला मिनी स्टेडियम में आज जनपद स्तरीय मिनी क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023 का तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान व ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार ने सरस्वती प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया, इस अवसर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरते हुए जनपद स्तर से पहुंचे प्रतिभागियों ने खेल मैदान में मार्च पास्ट निकाला कर जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगी की औपचारिक शुरुआत की गई।
तीन दिवसीय जनपद स्तरीय मिनी क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023 का आगाज आज पुरोला मिनी स्टेडियम में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान व पुरोला ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ कीया, जनपद के छः विकासखंडों से प्राथमिक और जुनियर वर्ग के लगभग 600 प्रतिभागि इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे।
इस अवसर पर जिले भर से आए प्रतिभागियों ने खेल मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बीखेरते हुए सभी स्कूलों की टीमों ने मार्च पास्ट निकालते हुए मुख्य अतिथि को परेड सलामी दी।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी, विनोद रतूड़ी, त्रेपन सिंह रावत, मनोहर पंवार, सुरेंद्र चौहान, जनक चौहान, रघुवीर सिंह चौहान, धनविर चौहान, राजेश गोयल, चरण असवाल, पृथ्वी सिंह रावत,देवी प्रसाद बिजलवान, सुखदेव नौडियाल, शूरवीर सिंह पडियार, राजेंद्र गुसाईं, विनोद असवाल, विजय राज असवाल,शुशील गुसाईं, रमेश चौहान, बृजमोहन भट्ट, राकेश राणा,संगीता गोयल, निर्मला असवाल, कविता जैन, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।