बीबीसी ख़बर,न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola (March 12/24) उत्तरकाशी भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा व टिहरी लोकसभा प्रभारी नीरू देवी , क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने लोकसभा चुनाव के लिए पुरोला में चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव प्रभारी ने डबल इंजन सरकार द्धारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने व विकास कार्यों के आधार पर वोट लाने का मंत्र कार्यकर्ताओं के बिच फूंका।
भाजपा द्वारा पुरोला नगर में खोले गए चुनाव कार्यालय के विधिवत मंत्रोचार के साथ उदघाटन किया गया।समारोह में पहुंचे बतौर टिहरी लोकसभा प्रभारी नीरू देवी ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दीया तो वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा व क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो रहा है। साथ ही राष्ट्र पुनर्निर्माण में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं जिससे दुनिया में देश की साख बढ़ी है।
इस अवसर पर मोरी ब्लॉक प्रमुख बच्चन पंवार,लोकेश उनियाल, अमीचंद शाह,नवीन गैरोला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह पंवार,लोकेंद्र बिष्ट, जगमोहन रावत, पवन तोमर, दिनेश उनियाल, बृजमोहन चौहान, सुनील भंडारी, हरिमोहन चंद, राहुल देव नौटियाल,आदि लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर नगर छेत्र में विधायक दुर्गेश्वर लाल के नेतृत्व में रोड़ शो भी निकाला।