बीबीसी ख़बर,न्यूज नेटवर्क
Haridwar/Purola (08 Nov) पुरोला छेत्र के पहले इंजीनियर धिवरा गांव निवासी रणवीर सिंह पंवार उम्र 58 वर्ष का कल देहरादून जौलीग्रांट अस्पताल में निधन हो गया था। उनका स्वास्थ्य काफी लम्बे समय से खराब चल रहा था कल दिन में अस्पताल में ही उन्होंने अन्तिम सांस ली, उनके देहांत की खबर मिलते ही छेत्र में शोक की लहर छा गई। आज उन्हें हरिद्वार गंगा घाट पर अन्तिम विदाई दी गई।
58 वर्षीय इंजीनियर रणवीर सिंह पंवार अपने मृदुल स्वभाव और मिलन सार, सरल व्यक्तित्व के लिए पूरे रवाई घाटी में पहचाने जाते थे । वह आजकल देहरादून में लोक निर्माण विभाग में एसडीओ के पद पर तैनात थे। काफी लम्बे समय से उनका स्वास्थ्य ठिक नहीं चल रहा था, दिल्ली वेदांता अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें आजकल देहरादून के जौली ग्रांट अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ दिलाया जा रहा था। जहां उन्होंने कल दिन में अपनी जिंदगी की अन्तिम सांस ली और अपना देह त्याग दिया।
आज परिजनों ने उन्हें हरीद्वार गंगा नदी के खड़खड़ी घाट पर अन्तिम संस्कार किया गया, उनके पुत्र अजय और अनंत ने मुखाग्नि देते हुए परिजनों सहित सैकड़ों लोगों ने उन्हें नम आंखों के साथ अन्तिम विदाई दी।