BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola/uttarkashi (Aug 14/24) स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर आज नगर छेत्र सहित सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों में तिरंगा यात्रा निकाली गई वहीं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभा किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय तथा नगर पंचायत पुरोला के संयुक्त तत्वाधान में प्राध्यापकों, कर्मचारी सहित सभी छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय से ग्राम सभा कुरुडा तक स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही इस अवसर पर विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को भारत पाकिस्तान विभाजन जैसी मानवीय त्रासदी की जानकारी देते हुए पारस्परिक सौहार्द्र और समन्वय के साथ जीवन यापन की प्रेरणा दी गई।
वहीं टौंस वन प्रभाग के उप वन संरक्षक डीoडीo बलूनी के नेतृत्व में वन कर्मियों सहित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन कर टौंस वन प्रभाग कार्यालय सहित वार्ड नंबर दो में तिरंगा यात्रा भी निकाली इस अवसर पर उप प्रभागिय वन अधिकारी सुधीर कुमार, रेंज अधिकारी अचल गौतम,सतवीर चौहान, मनोज रावत, चंडी प्रसाद, ओम दास, नवीन बिजलवान, संदीप मेंगवाल, शिव शंकर भट्ट, मुरारी प्रसाद, जय प्रकाश चौहान सहित आदी लोग शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ए के तिवारी, डॉक्टर गणेश प्रसाद, डॉक्टर यमुना प्रसाद रतूड़ी, श्री विनोद कुमार, श्री रमेश चंद्र, श्री प्रताप सिंह, श्री राजीव प्रसाद नौटियाल आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।