उत्तरकाशी /उत्तरकाशी जनपद के सीमांत क्षेत्र भटवाड़ी में जसपुर के जंगल में चरान–चुगान के लिये गई भेड़-बकरियों के झुंड पर पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण 100 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत की सुचना मिली है। ग्राम सभा तिहार निवासी राजबीर सिंह रावत, करण चंद्र सिंह,रतन सिंह,धनपाल सिंह रावत तथा अरविंद सिंह ग्राम पिनस्वाड की भेड बकरियां उपला ट्कनौर क्षेत्र के ग्राम जसपुर के जंगलों में चरान–चुगान के लिये गई थी जहाँ बीती शाम को पहाड़ी से बडी चट्टान खिसकने से भारी मलबे की चपेट मे आ गई जिसमें 100 से अधिक भेड़ बकरियों के दब कर मौत हो गई।
उधर सूचना मिलते ही विधायक सुरेश सिंह चौहान ने तत्काल डीएम, एसडीएम भट्टवाडी सहित आपदा प्रबंधन एवं पशु पालन विभाग से वार्ता कर तत्काल संज्ञान लेने के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि उपला टकनोर क्षेत्र में बहुत बड़ी पशु हानि हुई है। उन्होंने भेड़-बकरी पालकों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।