बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क
मोरी(uttarkashi) पुरोला विधानसभा के प्रथम गांव के लोगों ने आगमी लोकसभा और पंचायत चुनावों में मतदान न करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि एक दशक बीत जाने के बाद भी लिवाड़ी सड़क निर्माण का कटिंग कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। जबकि सड़क मात्र पांच किलो मीटर की ही है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और चुनाव आयोग को खुला पत्र लिख कर चेतावानी देते हुए अपनी नाराजगी जताई है।
सुदूरवर्ती मोरी विकास खंड के लिवाड़ी गांव में लगभग 275 परिवार निवास करते हैं
।जहां के लिए pmgsy ने सड़क निर्माण का कार्य वर्ष 2013 में शुरु कर दीया था। दस वर्ष बीत जाने पर आज तक मात्र पांच किलो मीटर सड़क कटिंग का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। कई बार ग्रामिणों ने धरना प्रदर्शन भी किया, बावजूद इसके इनकी पीड़ा को कोई भी सुनने वाला नहीं है।
वहीं पुरोला विधानसभा के विधायक दुर्गेश्वर लाल का कहना है कि ग्रामीणों का गुस्सा वाजिब है। जखोल– लिवाडी मोटर मार्ग का कार्य जून महीने में पूर्ण हो जाना था, लेकिन इस वर्ष आई भीषण आपदा से छेत्र की सभी सड़कों को खासा नुकसान हुआ है।जिसका असर उक्त सड़क मार्ग पर भी दिख रहा है। सड़क कटिंग के लिए संसाधन पहुंचाने में काफी दिक्कतें आ रही है।अब लिवाड़ी गांव की सड़क पर मात्र 800 मीटर रोड़ कटिंग का कार्य बचा हुआ है।जिसे नवंबर माह के अंत तक पूर्ण करवा दिया जायेगा। और साथ ही समरेखण मार्ग के लिए वन विभाग की सैद्धांतिक स्वीकृति के लिए भी पत्रावली विभाग ने भेजी है। जल्द इस पर भी कार्य आगे बढ़ेगा।