BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क
देहरादून/ आज कैबिनेट में 30 मामले आए, शहरी विकास के कई मामले, नगर पालिकाओं का विस्तार हुआ, नए नगर पंचायत बने, नरेंद्रनगर का हुआ सीमा विस्तार, 3 नए गांव शामिल हुए, पर्यटन के मद्देनजर फैसला हुआ, चमोली के घाट को नगर पंचायत बनाया गया, कीर्तिनगर नगर पालिका का सीमा विस्तार किया गया, नस्यारी को नगर पंचायत बनाने पर फैसला, नगर पालिका देहरादून के हरबर्टपुर का सीमा विस्तार किया गया, नगर पालिका रुद्रप्रयाग का सीमा विस्तार किया गया, नैनीताल के भीमताल को नगर पंचायत से नगर पालिका बनाया गया।
वन विभाग के इन फैसलों पर लगी मुहर
संखायिकी के दो पद समाप्त हुए, मानव वन्य जीव संघर्ष राहत वितरण नियमावली लाई गई, वन जीव से मानव पर हमला होने पर तत्वरित लाभ के लिए पॉलिसी लाई गई, राज्य निधि से भी पैसा दिया जा सकेगा।15 हजार कम घायल के लिए , अधिक घायल के लिए 1 लाख रुपए मिलेंगे, मृत्यु पर अब 6 लाख रुपए मिलेंगे।
ग्राम्य विकास के मनरेगा काम में फैसला
बीडीओ 3 लाख रुपए तक के काम दे सकेंगे, उच्च शिक्षा में नई योजना लाई गई, सीएम उच्च शिक्षा शोध के लिए योजना, कॉलेज और छात्र से प्रस्ताव मांगे जाएंगे, एक समिति बनाई जायेगी। अच्छे प्रस्ताव को चयनित करके 15 लाख रुपए तक की मदद मिलेगी। शोध में छात्र छात्राएं दोनो को मिलेगी मदद। एक साल या दो साल के लिए होगी रिसर्च की समय सीमा, 2 करोड़ रुपए तक के बजट की व्यवस्था की गई, स्किल डेवलपमेंट में देव भूमी उधमियता योजना की शुरुवात, ट्रेनिग से लेकर नए मेंटर तैयार किए जाएंगे एक्सपर्ट एजेंसी भी शामिल की जायेगी, 100 प्रोजेक्ट डिजाइन किए जायेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत योजना 3 हजार छात्र को लाभ मिलेगा। सेब की नई नीति 808 करोड़ रुपए लागत से योजना, 5 हजार हेक्टेयर भूमि पर आएगी योजना। 60 प्रतिशत सबसिडी सरकार अन्य किसान को लगाना होगा, 200 करोड़ से 2 हजार करोड़ तक जायेगा व्यापार, नया इलाका भी सेब की खेती के लिए लिया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा में नर्स की भर्ती वर्षवार होगी।
वित्त विभाग का फैसला
ठेकेदार को मिलेगी राहत, अब निर्माण में 5 करोड़ से बड़े काम में 5 प्रतिशत के बजाए 3 प्रतिशत किया गया, अन्य निर्माण या सप्लाई में 3 से 10 प्रतिशत कम होगा, ऊर्जा विभाग के तहत फैसला, तीन वर्ष की रिपोर्ट सदन में आएगी।
खेल नीति में फैसला
अच्छा प्रदर्शन करने वालों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, 6 विभाग में 150 पदों का चयन किया गया, 2014 सेलेकटर अभी तक जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें भी मौका मिलेगा। आऊट ऑफ टर्न प्रमोशन मिलेगा, 2000 ग्रेड पे से लेकर 5600 ग्रेड पे में नौकरी, पुलिस में सीओ रैंक में भी प्रमोशन, खेल ग्रह वन शिक्षा परिवहन विभाग युवा कल्याण में मिलेगी नौकरी, प्रदेश में खेल विभाग की नई नियमावली आएगी। राजपत्रित अधिकारी के लिए आयेगी, अंशदान पहले 10 रूपए थे अब एक दिन की सैलरी की गई, प्रतियोगी परीक्षा में जाने वाले बच्चे को आधा किराया रोडवेज में देना होगा।
सीएम की घोषणा के अनुरूप फैसला
पंचायती राज में फैसला, पिछड़े लोगों की सर्वे के लिए काम कर रहे आयोग का समय बढ़ाया गया। कृषि विभाग में फैसला पॉली हाउस अब 50 वर्ग मीटर में बन सकेगा। अब 18 हजार से अधिक पॉली हाउस बन सकेंगे पहले 100 वर्ग मीटर की लिमिट थी।
कैबिनेट ब्रीफिंग शुरू मुख्य सचिव एसएस संधू, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, सचिव कार्मिक बगोली रहे मौजूद।