बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola (Dec.21/2023) बर्फिया लाल जुवांठा स्नातकोतर महा विद्यालय पुरोला में दो दिवसीय बूट कैम्प का प्राचार्य एके तिवारी ने आज विधिवत शुभारंभ किया। उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार की देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत छात्रों को उद्यम स्थापित करने के उदेश्य से इस जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद गुजरात से उद्यम विशेषज्ञ गौतम प्रसाद द्वारा उद्यमिता के सम्बन्ध में छात्रों के साथ विस्तार से विचार प्रस्तुत किए गए तथा उनके साथ वार्ता लाप कर छात्रों के जिज्ञासाओं द्वारा प्रस्तुत सवालों का जवाब भी दीया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए के तिवारी ने क्षेत्र में उद्यमिता के अवसरों के सदुपयोग के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए, महाविद्यालय से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के नोडल और मेंटर डॉ विनय नौटियाल द्वारा छात्रों को कार्यक्रम की उपयोगिता, विचारों को व्यवसायिक विचारों में परिवर्तित करने, व्यवसायिक कैनवास तैयार कर, व्यवसायिक मॉडल बनाने के टिप्स और उद्यमिता योजना से मिलने वाले सहयोग के सम्बन्ध में बिचार प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पुरोला के छात्रों और प्रभारी द्वारा भी सक्रिय भागीदारी निभाई गयी।
महाविद्यालय के छात्रों में कार्यक्रम में उपस्थित होने का उत्साह देखने में आया जिसके परिणामस्वरूप 300 छात्रों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र आर्य व गौहर फातिमा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ तबस्सुम, विनोद, डॉ विशम्बर जोशी, भूपाल कार्की, नरेश लाल, फातिमा खान, बलबीर चौहान, जगरनाथ असवाल, मनबीर रावत, प्रताप सिंह, सरोज, अष्टम, रमेश, ललिता, शर्मिला ,कुंदन रावत, नरेश,प्रहलाद आदी मौजुद रहे ।