बीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola Uttarkashi (Sep 25/24) पुरोला में आयोजित एक दिवसीय युवा संसद में बेरोजगारी, मंहगाई,शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तीकरण आदि ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा के साथ ही यू.सी.सी. विधेयक पर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष में खूब हंगामा हुआ । युवा सांसदों की नोक झोंक के साथ कई अहम प्रस्ताव भी संसद में ध्वनि मत से पारित किए गए। वहीं विपक्षी सांसदों ने बेरोजगारी , महंगाई और स्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए वेल में पहुंचकर जमकर नारेबाजी कर संसद के कार्यों में अवरोध उत्पन्न कर इस मसले पर सरकार की तरफ़ से प्रधानमन्त्री से जवाब की मांग करने लगे। गतिरोध बढ़ने पर लोकसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल को 3 घंटे के लिए स्थगित कर दीया।
पी.एम.श्री आ.उ.रा.इ.का. दुकाणा पुरोला में भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय C.B.S.E. के तत्वाधान में युवा संसद का आयोजन किया गया। जिसमें सांसदों ने बेरोजगारी, मंहगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तीकरण आदि ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की। यू. सी. सी. विधेयक पर सन्ता पक्ष एवं विपक्ष में खूब नोकझोंक हुई। मंहगाई और रोजगार के प्रश्न पर प्रधानमंत्री ऋचा चौहान ने सरकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक देते हुए युवाओं को आत्मनिर्भर बनने तथा स्वरोजगार से जुड़ने का आह्वान किया।
नेता प्रतिपक्ष राहुल ने देश के अंदर पनप रहे नस्लवाद, नक्सलवाद और आतंकवाद पर सदन का ध्यानाकर्षण करवाया जिसके प्रत्युतर में गृह मंत्री छात्र अनुराग डोभाल द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि 2030 तक देश इन समस्याओं से पूर्ण निजात पा लेगा।
युवा सांसदों की भूमिका में लोक सभा अध्यक्ष आकांक्षा, लोक सभा महासचिव प्रांजल जोशी,आस्था राणा खेल मंत्री, विदेश मंत्री काजल, जल संसाधन मंत्री दिव्य राणा, विदेश मंत्री काजल ,अभिनव कोहली- सड़क परिवहन मंत्री, अंजली आर्य- महिला एवं बाल विकास मंत्री, मुस्कान रावत शिक्षा मंत्री,कविराज स्वास्थ्य मंत्री
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र छात्राओं ने संसद की कार्यवाही को दर्शक दीर्घा में बैठ कर देखा।