BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क नई दिल्ली
New Delhi/vigyan Bhawan (Sep 27/24) विश्व पर्यटन दिवस समारोह पर नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड से पर्यटन ग्राम व साहसिक पर्यटन के रुप में चयनित चार गांवों के प्रतिनिधियों को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव,केंद्रीय मंत्री किंजरापुर राममोहन नायडू सहित केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी मौजुद रहे ।
नई दिल्ली विज्ञान भवन में विश्व पर्यटन दिवस समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के चार गांव उत्तरकाशी जनपद के जखोल व हर्षिल पिथौरागढ़ के गूंजी, नैनीताल के सूपी गांव को पर्यटन गांव के रुप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव केंद्रीय रेल, सूचना और प्रसारण इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री , किंजरापुर राममोहन नायडू केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सहित सुरेश गोपी पर्यटन राज्य मंत्री और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री भारत सरकार ने चयनित गावों से आए प्रतिनिधियों को सम्मानित किया, देश भर में साहसिक पर्यटन के लिए चार राज्यों उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ से चार गांवों का चयन किया गया जिसमें उत्तराखंड से उत्तरकाशी का जखोल गांव का चुनाव किया गया जिसमें जखोल गांव की महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष मीना रावत व देवक्यारा बुग्याल पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष गंगा सिंह रावत को केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सचिव पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार ,उत्तराखंड पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे, पूनम चंद अपर निदेशक पर्यटन, विनोद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।