पुरोला(uttarkashi) जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर में कक्षा 5 प्रवेश परीक्षा के लिए 2088 छात्र-छात्राएं कल जनपद के 8 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए पूरी तैयारियां कर दी गई है।
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 5 प्रवेश परीक्षा की 80 सीटों के लिए कल होने प्रवेश परीक्षा में 2088 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे जिले में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें राजकीय इंटर कॉलेज मोरी, राइका नैटवाड, राइका पुरोला, राइका नौगांव, राइका बड़कोट, राइका डुंडा, राइका चिन्याली सौड, राइका उत्तरकाशी में प्रवेश परीक्षाएं होंगी इस बार प्रवेश परीक्षा में जनपद के परीक्षार्थी ही भाग लेंगे पूर्व में जनपद के सीमावर्ती अन्य जनपदों के विद्यार्थी भी भाग लेते थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रवेश परीक्षाओं के लिए आठों केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की टीम तैनात कर दी गई है।