BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क देहरादून Breaking News–
New Delhi/ Dehradun (Oct 28/24) उत्तराखंड की बड़ी खबर: केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व विधायक मनोज रावत के नाम पर मुहर लगा कर अपना प्रत्याशी बनाया, तो वहीं भाजपा ने पूर्व विधायक रह चुके आशा नौटियाल के नाम पर भरोसा जता कर चुनाव मैदान में उतार दिया है। भाजपा–कांग्रेस दोनों ने ही पूर्व विधायकों पर दांव लगा कर गुटबाजी और बगावत रोकने की कोशिश की। अब देखना ये है कि यह दांव कितना कारगर साबित होता है। वहीं भाजपा को ऐश्वर्या और कुलदीप की बगावत का भी अब भय सताने लगा है।