बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज लाखों कर्मचारी,अधिकारी व शिक्षक संगठन के लोगों ने दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल प्रदर्शन किया। संगठन ने केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग करते हुए केन्द्र सरकार को चेताया।
देशभर के विभिन्न राज्यों से आए लाखों कर्मचारीयों/अधिकारीयों ने दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल धरना प्रदर्शन किया संगठन के लोगों की वर्षों पुरानी एक सूत्रीय मांग है की उनको भी पुरानी पेंशन बहाली योजना का लाभ दीया जाए।
प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र सरकार को चेतवानी देते हुए कहा कि जब पांच साल के लिए चुने हुए जनप्रतिनिधी पैंशन योजना का लाभ ले सकते हैं?तो कर्मचारीयों को इसका लाभ क्यों नहीं। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आने वाले लोक सभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है