BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क
रिर्पोट: महिदेव असवाल
पुरोला(uttarkashi) पुरोला विकास खंड में मुख्य मंत्री उदीयमान उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना का खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भण्डारी ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस योजना के तहत उत्तराखण्ड राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों का खेल कौशल विकसित किये जाने एवं उनकी खेल उपलब्धियों को बढ़ावा दिये जाने तथा उन्हें खेलों से जुड़े रहने एवं अधिक मनोयोग से खेलों में प्रतिभाग किये जाने तथा भविष्य के लिये खिलाड़ी तैयार किये जाने की योजना है। इसके लिए जिले में चयनित अभ्यर्थियों को दो हजार रुपए प्रतिमाह छात्रवृति के साथ दस हजार रुपए खेल कीट के लिए प्रदान की जाएगी।
पुरोला सीआरसी कोटि में आज से अयोजित चार दिवसीय मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना के अन्तर्गत आज 67बालकों तथा 63बालिकाओं ने 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग में अपना पंजीकरण कराया जो 22 अगस्त तक चलेगा इस अवसर पर सीआरसी त्रेपन सिंह रावत, जिला क्रीड़ा प्रशिक्षक श्रीकांत बडोनी, राजेश गोयल, रघुवीर रावत, धनवीर चौहान, खेल समन्वयक जनक राणा आदी लोग मौजूद रहे।
क्या है यह योजना–
मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना के अन्तर्गत खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष आवश्यक बैट्री टेस्ट एवं उसकी दक्षता की योग्यता के आधार पर 08 वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु के प्रति जनपद 150-150 बालक-बालिकाओं (08 से 09 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी, 09 से 10 वर्ष के 25-25 खिलाड़ियों, 10 से 11 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी, 11 से 12 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी 12 से 13 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी, 13 से 14 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी) अर्थात् प्रतिवर्ष कुल 3900 खिलाड़ियों को रू0 1500/- प्रतिमाह छात्रवृति प्रदान किये जाने की योजना है.
वहीं 14 वर्ष से 23 वर्ष खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत राज्य के 14 से 23 वर्ष के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन किये जाने हेतु प्रतिमाह प्रति खिलाड़ी रू0 2000/- छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। साथ ही वर्ष में एक बार खेल उपकरण क्रय हेतु रू0 10,000/- की धनराशि भी प्रदान की जायेगी। इस योजना से राज्य के प्रतिवर्ष 2600 (1300 बालक एवं 1300 बालिका) लाभान्वित होगें।योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु खिलाड़ियों का चयन ट्रायल्स के आधार पर किया जायेगा। ट्रायल्स ब्लॉक स्तर से प्रारम्भ होकर अंतिम जनपद स्तर तक होगी। प्रत्येक जनपद द्वारा ही अपने-अपने जनपद के खिलाड़ियों को प्रतिमाह एक वर्ष तक छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। एक वर्ष पश्चात् पुनः ट्रायल्स आयोजित किये जायेगें, जिसमें चयनित खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।