
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola (Jan 22/24) सोमवार को अयोध्या में जहां प्रभु श्री राम की विग्रह मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी। वहीं इस मौके पर देवभूमि के सभी मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान और यज्ञ दिव्य और भव्य तरीके से चलते रहे जहां इस अवसर पर सीएम धामी अपने आवास से मंदिरों तक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल रहे,तो वहीं राज्यपाल ने भी देव स्थलों में पूजा अर्चना में भाग लिया,पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मोरी और पुरोला के मंदिरों में अयोजित कार्यक्रमों में शामिल रह कर दीपोत्सव पर मानते हुए पुरोला गांव में श्रीगुल मंदिर निमार्ण के लिए 15 लाख रुपए की घोषणा भी की।

अयोध्या श्री राम के मंदिर में रामलला के विग्रह मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देश भर में बड़े धूमधाम और हर्ष उल्लाह से मनाया गया, पूरे देश में एक ही समय पर मंदिरों को सजा कर अयोध्या में आयोजित मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण भी देखा गया वहीं लोगों ने इस अवसर को दिव्य और भव्य बनाने के लिए मंदिरों में पूजा अर्चना कर यज्ञ भी संपन किए।

पुरोला के राधाकृष्ण मंदिर, दुर्गा मंदिर,मोरी के शिव मंदिर, पर लोगों ने विशाल भंडारे का आयोजन भी किया ,इस अवसर पर आयोजित धार्मिक आयोजनों में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भी शिरकत करते हुए पुरोला गांव राधा कृष्ण मन्दिर में दीपोत्सव पर्व पर 108 दियों को जलाकर अपने संबोधन में कहा कि भगवान राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारें यही जीवन जीने की कला है।

वहीं विधायक ने इस अवसर पर ग्रामिणों की मांग पर श्रीगुल मंदिर के नव निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की घोषणा भी की, साथ ही कहा की जर्जर नहरों के पुनर्निर्माण के लिए जल्द शासन स्तर से धन आवंटन करवाया जायेगा।
इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अमीचंद शाह, सांकरी मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष सूरज रावत, विक्रम सिंह रावत, भाजपा नेता लोकेश उनियाल, कविंद्र असवाल, बृजमोहन चौहान, अष्टम सिंह असवाल,अनुज असवाल, त्रिलोक सिंह चौहान, शैलेंद्र असवाल, राजेंद्र उनियाल, जयवीर हिमानी,महिदेव असवाल, दिवाकर नौटियाल, नमन चौहान, मोहित चौहान, रोहित चमियाल, दिनेश उनियाल, राहुल देव नौटियाल, मनोज हिमानी, सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।