
BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola,Uttarkashi (Oct 09/24) पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने आज विकास खंड सभागार में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासीय सम्मान सम्मेलन व चैक वितरण कार्यक्रम में 17 लाख 40 हज़ार रूपए के चैक ,योजना के तहत चुने हुए ग्रामीण लाभार्थियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गृह साज सज्जा योजना के तहत् प्रत्येक लाभार्थी को छः हज़ार रूपए का चैक वितरित किया गया। इस अवसर पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने केंद्र और राज्य सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की।

पुरोला विकास खंड सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासीय सम्मान सम्मेलन व चैक वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में आवास विहीन 293 लाभार्थियों में से 290 लाभार्थियों को 17 लाख 40 हज़ार रूपए के चैक प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत चुने हुए लाभार्थियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के तहत् गृह साज सज्जा योजना के तहत् प्रत्येक लाभार्थी को छः हज़ार रूपए का चैक वितरित किया गया पुरोला विकास खंड में प्रधानमंत्री गमीण आवास योजना के तहत् 293 लोगों का चयन किया गया था जिसमें 290 आवास बनकर तैयार हो गए हैं।
जिन्हें आज इस योजना के तहत् गृह साज सज्जा के लिए 6 हज़ार रूपए का चैक वितरित किया गया।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सुरेश चौहान,लोकेश उनियाल,बृजमोहन सिंह चौहान, कुलदीप प्रधान, अनिल नेगी, कमला राणा, विजेंद्र पंवार, धनवीर , उमेंद्र आष्ठा, राहुल नौटियाल, पूर्ण भगत, कपिल नेगी सहित, ग्राम विकास अधिकारी श्री देव सुमन, मनीष, विपिन कुमार,अरविंद, रॉबिन चौहान, सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।