BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola/Mori (Aug 15/24) 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोरी के राजकीय इंटर कॉलेज सांकरी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। विधायक ने अपने संबोधन में शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आजादी के महानायकों के बलिदान की बदौलत हम लोग आज अपने देश में आजादी का असली आनंद ले रहे हैं। वहीं केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे छात्रों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति गीतों एवं भाषण से देश की आजादी में कुर्बान हुए शहीदों को याद किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश का सबसे बड़ा महापर्व है। देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए वीर शहीदों को याद करते हुए उन वीरों की बदौलत हम आज अपने देश में आजादी की सांस लेते हुए आजाद होकर अपना जीवन जी रहे हैं ।
साथ ही उन्होंने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज सांकरी को जल्द ही नया भवन मिलेगा जिसके लिए कॉलेज स्तर से भवन की डीपीआर शासन को भेज दी गई है। जिसे वे सीएम धामी से मिलकर तुरंत वित्तीय स्वीकृति देने के लिए बात करेगें। दुर्गेश्वर लाल ने यह भी कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है और सीएम धामी के नेतृत्व में प्रदेश चहुंमुखी विकास कर रहा है पुरोला विधानसभा में विगत 2 वर्षों में एतिहासिक कार्य हुए हैं। वहीं आज उन्होंने अपना जन्मदिन भी विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच केक काटकर और छात्रों संग आजादी का उत्सव एवं अपना जन्मदिन लोकगीत पर नृत्य करके मनाया , इस दौरान अध्यापक राजेन्द्र सिंह को सम्मानित किया।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सांकरी दर्शन सिंह,प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष रावत, पीटीए अध्यक्ष पितांबर उनियाल, प्रधानाचार्य प्रदीप सेमवाल, बलवीर पंवार, प्रेम चौहान, महावीर राणा, लायबर रावत, दर्शन पंवार, सूर्यपाल असवाल,विधायक निजी सचिव उमेन्द्र आस्टा , दर्शन पंवार, चैन सिंह रावत, बीचीन चौहान, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।