BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क देहरादून
Dehradun (Aug 25/24) पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल पर देहरादून के एमएलए ट्रांजिस्ट हॉस्टल में अपने ही विधानसभा के युवकों के साथ मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं। युवाओं ने विधायक पर एमएलए ट्रांजिस्ट हॉस्टल में बुलाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि विधायक दुर्गेश्वर लाल ने पहले MLA हॉस्टल बुलाया और फिर बात करते-करते अचानक मारपीट करने पर उतारू हो गए साथ ही उनका फोन भी छीन लिया, युवकों का कहना है कि वो अपने गांव में जलजीवन मिशन के तहत् हुए अनियमितता व भ्रष्टाचार को सोशल मीडिया के माध्यम से उठाते रहते हैं ।जिससे नाराज विधायक ने उनके साथ मारपी की है। वहीं विधायक दुर्गेश्वर लाल का कहना है की दोनों युवक नशे में धुत रहते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें बेवजह बदनाम करने और दबाव बना कर उन से विधायक निधि की मांग करते हैं।
देहरादून के आराघर चौकी में विधायक के खिलाफ दी गई तहरीर में कुलदीप पंवार और अतुल ने पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल पर एमएलए ट्रांजिस्ट हॉस्टल में उनके साथ विधायक द्वारा मारपीट और मोबाईल फोन छीनने का आरोप लगाया है। साथ ही इससे पूर्व भी उन्हें डराने धमकाने के भी संगीन आरोप पुलीस को दिए शिकायती पत्र में लिखा है।उनका कहना है कि जल जीवन मिशन में घोटाले के एक मामले को लेकर उन्होंने विधायक से शिकायत की थी।
सोशल मीडिया में भी कुछ दिनों पहले दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुलदीप और अतुल आरोप लगा रहे थे कि जल जीवन मिशन में बड़ा घोटाला हुआ है और ठेकेदार को विधायक का संरक्षण है। तहरीर में उन्होंने जल जीवन मिशन का काम करने वाले ठेकेदार पर भी जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत वो पूर्व में उत्तरकाशी जिलाधिकारी से कर चुके हैं।
वहीं, विधायक दुर्गेश्वर लाल का कहना है कि उनको युवाओं से खतरा है। दोनों युवक नशेड़ी हैं और दोनों युवक नशे में धुत रहते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें बेवजह बदनाम करने और दबाव बना कर उन से विधायक निधि की मांग करते हैं। उनके राजनैतिक विरोधी ऐसे युवकों को उनके खिलाफ़ टूल्स की तरह प्रायोग कर रहे हैं।
विधायक के आरोपों के जवाब में कुलदीप और अतुल का कहना है कि वह नशा नहीं करते हैं और अगर विधायक इस तरह का आरोप लगा रहे हैं, तो उनका मेडिकल होना चाहिए और वह मेडिकल कराने के लिए तैयार हैं। वहीं विधायक दुर्गेश्वर लाल का कहना है कि उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे तमाम विकास कार्यो से विचलित उनके राजनैतिक विरोधी ऐसी युवकों को ढाल बनाकर अपना राजनैतिक फायदा तलाश रहे हैं।