बीबीसी ख़बर,न्यूज नेटवर्क
Purola (07 nov) पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने वेबकोश विभाग के आला अधिकारियों पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत् मुक़दमा दर्ज करने के लिए जिला अधिकारी अभिषेक रुहेला को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने लिखा की जखोल–लिवाड़ी मोटर मार्ग विगत 4 माह से बंद पड़ा है।जिस पर कई बार दुर्घटना भी घट चुकी है और कार्य दाई संस्था वेबकोश के अधिकारी उक्त मोटर मार्ग की स्थति पर चुप्पी साधे बैठे हैं।
पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला को पत्र लिखकर वेव कोष विभाग पर आपदा प्रबंधन के तहत मामला दर्ज करने की सिफ़ारिश की है विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि जखोल लिवाड़ी मोटर मार्ग जून माह से बंद पड़ा है । और कार्य दाई संस्था वेब कोश के आला अधिकारी आंखे मूंदे हादसों को न्योता दे रहे हैं। उक्त सड़क मार्ग की हालत इतनी खराब है की विगत तीन माह में दो बार इस मार्ग पर दुर्घटना घट चुकी है। साथ ही पांच गावों में मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से खाद्यान का संकट भी उत्पन हो गया है। साथ ही इसी माह बर्फबारी होने के बाद इस मोटर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो जायेगी जिससे लिवाड़ी, फिताडी, राला, कशला रेक्चा, हरिपुर गांवों में भुखमरी की स्थति उत्पन हो जायेगी।विधायक दुर्गेश्वर लाल ने डीएम अभिषेक रुहेला को शिकायती पत्र लिखकर तुरंत वेवकोश के आला अधिकारियों पर आपदा प्रबंधन के तहत् मुक़दमा दर्ज करने के लिए लिखा है।