BBC ख़बर,न्यूज नेटवर्क पुरोला Breaking News –
Purola uttarkashi (Aug 14/24) पुरोला प्रखंड के एक गांव की नाबालिक लडकी के साथ कुछ लड़कों के खिलाफ़ छेड़खानी करने के आरोप लगे हैं पीड़िता के परिजनों ने पुलीस चौकी में आरोपियों के खिलाफ़ तहरीर दी है।
पुरोला में एक इंटर कालेज में कक्षा 12 में पढ़ने वाली नाबालिक लड़की के कमरे में देर रात गुंदियाट गांव निवासी अक्षय और अज्जू नाम के दो लड़के दरवाजे की कुंडी तोड़कर कमरे के अंदर घुसे और लडकी के साथ छेड़खानी की। पीड़िता के परिजनों के अनुसार आरोपियों द्वारा लडकी को डरा धमकाने की कोशिश की भी गई। वहीं थान अध्यक्ष पुरोला मोहन सिंह ने बताया की मामला दर्ज़ किया जा रहा है। आरोपियों को भी पुलीस हिरासत में ले लिया गया है।