वीडियो देखने के लिए लाल बटन क्लिक करें 🖕
पुरोला (uttarkashi)आराकोट–चीवां मोटर मार्ग पर कल देर शाम हुए पहाड़ी से भूस्खलन के कारण मोटर मार्ग पूरी तरह बंद हो चुका है जिससे क्षेत्र के 9 ग्राम पंचायतों की आवाजाही बिल्कुल बंद पड़ गई है। वहीं दूसरी ओर सेव बागवान खासे चिंतित दिख रहे हैं। कास्तकारों का सेब बगीचों में टूटा पड़ा है अब उसे मंडी पहुंचाने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है।

आराकोट छेत्र के 9 ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाले मुख्य मोटर मार्ग आराकोट–चीवां मार्ग पर कल देर शाम मोलडी के पास हुए भारी भूस्खलन से पहाड़ी की चट्टान सड़क पर आ गई जिसमें कई चीड़ के पेड़ भी मलबे के साथ नीचे खिसक गए गनिमत यह रही की उस वक्त सड़क पर कोई गाड़ी आवाजाही नहीं कर रही थी जिससे दुचाणु, बरनाली, गोकुल, झोटाठी, माकुडी,डगोली,जागटा, चीवां,बालावट, मौण्डा आदि ग्राम पंचायतों की आवाजाही बंद हो गई है। मोटर मार्ग की लगातार बंद होने से का सेब काश्तकार खासे परेशान दिख रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन चौहान का कहना है कि आए दिन मोल्डी के पास सड़क लगातार बंद हो रही है जिससे क्षेत्र के बागवानों के सेब मंडी में नहीं पहुंच पा रहे हैं। और बगीचों में ही सड़ने की कगार पर हैं। क्षेत्र की गणेश, दीपक, संदीप आदि ने उत्तराखंड प्रशासन और शासन से उनकी समस्या के निस्तारण की मांग की है। जिससे काश्तकारों का सेब समय पर मंडी पहुंच जाए।