featuredUncategorizedअपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

लौह पुरुष सरदार पटेल के जन्मोत्सव पर मनाया गया, राष्ट्रीय एकता दिवस, दिलाई शपथ 

बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क 

Purola (31october) लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर राजकीय इण्टर कॉलेज पुरोला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर रहे क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल के बताए मार्ग को पर चलने से ही देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। साथ ही कहा कि सरदार पटेल के नेतृत्व में ही देश में विभिन्न रियाशतों में बंटे हुए प्रांतों को जोड़कर एक राष्ट्र का निर्माण सरदार पटेल ने ही करवाया था। जिसे आज हम भारत कहते हैं।

राष्ट्रिय एकता दिवस पर विधायक दुर्गेश्वर लाल छात्रों को संबोधित करते हुए

पुरोला राजकीय इण्टर कॉलेज में अयोजित राष्ट्रिय एकता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक दुर्गेश्वर लाल को एनसीसी की टुकड़ी ने सलामी देते हुए उन्हें मंच तक पहुंचाया इस दौरान विधायक दुर्गेश्वर लाल ने छात्रों, शिक्षकों उपस्थिति आम जनमानस को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का राष्ट्र के पुनर्निर्माण पुनर्निर्माण में अहम भूमिका रही थी, सरदार पटेल ने तत्कालीन समय में 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण किया था। विश्व के इतिहास में एक भी व्यक्ति ऐसा न हुआ जिसने इतनी बड़ी संख्या में राज्यों का एकीकरण करने का साहस किया हो। 5 जुलाई 1947 को एक रियासत विभाग की स्थापना की गई थी।नव स्वतंत्र देश में राष्ट्रीय एकीकरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता संपूर्ण और समझौताहीन थी , जिसके कारण उन्हें ‘भारत का लौह पुरुष’ की उपाधि मिली। साथ ही सरदार पटेल ने अपने कूटनीतिक कौशल और दूरदर्शिता से रियासतों के एकीकरण को प्रभावी ढंग से संभाला । उन्होंने दृढ़ नीति का पालन किया और यह स्पष्ट कर दिया कि वह भारत के भीतर किसी भी राज्य के स्वतंत्र और अलग-थलग रहने के अधिकार को मान्यता नहीं देते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चतर सिंह चौहान, कैप्टन विक्रम सिंह रावत, प्रताप रावत, लोकेश उनियाल, अमीचंद शाह, दिनेश उनियाल, ओमप्रकाश नौडियाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!