BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला Breaking News–
Purola,Uttarkashi (Oct 10/24) मोरी विकास खंड के पार्क क्षेत्र कल देर शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लगभग 100 बकरियों की मृत्यु होने की सूचना निकल कर सामने आ रही है।
पार्क क्षेत्र में तहसील मोरी के ग्राम जखोल, धारा, सावणी व फिताड़ी गांव के लगभग 20-25 भेड़-बकरी पशु पालकों की धारा गांव के बायलूड़ी तोक में भेड़ बकरियां चरान चुगान के लिए गई थी। लगभग सायं पौने 6 बजे के आसपास अचानक आकाशीय बिजली कड़कने से जंगल में चुग रही 80 से 100 बकरियां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत्यु होना बताया जा रहा है।